नयी दिल्ली : वरुण गांधी को ‘राह से भटका हुआ ’बताने वाले प्रियंका गांधी के बयान को लेकर उनपर निशाना साधते हुए भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा कि यह देश तय करेगा कि कौन गलत रास्ते पर गया है.
प्रियंका के बयान के बारे में उनकी प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर देश सेवा करते हुए वह रास्ते से भटका है ,तो देश इसका फैसला करेगा.’’ खबरों के मुताबिक, प्रियंका ने शनिवार को अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता को वोट नहीं देने के लिए कहा था ,जो उत्तरप्रदेश में बगल की सुलतानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे हैं.
प्रियंका ने कहा था, ‘‘वह :वरुण गांधी: मेरे परिवार के हैं.वह मेरे भाई हैं. लेकिन वह रास्ता भटक गए हैं. परिवार का कोई छोटा जब रास्ता भटकता है तो बडे बुजुर्ग उन्हें सही रास्ता दिखाते हैं. मैं आप सभी से आग्रह करती हूं मेरे भाई को सही रास्ता दिखाएं.’’