नयी दिल्ली : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव की कहानी बताने वाले कल्पेश मोदी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कल्पेश मोदी खुद को गुजरात का बता रहे हैं. उनकी माने तो नरेंद्र मोदी जिस गांव से आते हैं उसका नाम वडनगर है. उसके आसपास के गांव करबटिया और कंसाराकुई दलित आबादी वाला गांव हैं.
इन गांवों में दलितों का बाल काटना मना है. वहां के नाई दलितों का बाल नहीं काटते हैं. बाल कटवाने के लिए दलितों को दूसरे गांव जाना पड़ता है. वहीं एक गांव है सुरेंद्र नगर, जहां से आधे देश को नमक मिलता है. इस गांव में एक भी शौचालय नहीं है. महिलाएं खटिया के पीछे शौच करने बाहर जाती है. यही गुजरात का विकास है.
आप भी इस वीडियो को देखिए और सुनिए. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर डॉट कॉम नहीं करता है. आम आदमी जिंदाबाद नामक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि भक्तो अब और कौन कहेगा तब तुम समझोगे? देखो मोदीजी का भाई कल्पेश मोदी भी शैतान बता रहा है अब तो सुधर जाओ वरना ये एक दिन तुम्हे भी खा जाएंगे !!