14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग ने क्यों पूछा, भारतीय मूल के लोगों का चुनाव प्रचार करना वीजा नियमों का उल्लंघन है?

नयी दिल्ली: अगर भारतीय मूल के लोग (पीआइओ) देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रचार करते हैं, तो क्या यह वीजा शर्तों का उल्लंघन होगा? निर्वाचन आयोग ने कानून मंत्रालय से यह सवाल पूछा है. चुनाव कानून में यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में चुनावों में कौन प्रचार कर सकता है. हाल ही […]

नयी दिल्ली: अगर भारतीय मूल के लोग (पीआइओ) देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रचार करते हैं, तो क्या यह वीजा शर्तों का उल्लंघन होगा? निर्वाचन आयोग ने कानून मंत्रालय से यह सवाल पूछा है. चुनाव कानून में यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में चुनावों में कौन प्रचार कर सकता है.

हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में जब भारतीय मूल के कई लोग आम आदमी पार्टी (आप) के लिए राज्य में प्रचार करने आये, थे तब प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आयोग के समक्ष यह सवाल उठाया था कि क्या इस श्रेणी के लोग ऐसा कर सकते हैं. चुनाव कानून इस बारे में कुछ नहीं कहता कि भारत में चुनावों में कौन लोग प्रचार कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : लद्दाख में चीन के सैनिकों ने भारतीय सेना पर किया हमला, देखें VIDEO

निर्वाचन आयोग और सरकार के बीच इस मुद्दे पर हुई बातचीत से अवगत एक सरकारी पदाधिकारी ने कहा, ‘इस संबंध में किसी भी पार्टी ने कोई शिकायत नहीं की, लेकिन सीइओ ने यह सवाल उठाया था, क्योंकि यहनयी स्थिति थी. जनप्रतिनिधि कानून या संबंधित चुनाव नियमों में इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, तो आयोग ने फिर विदेश मंत्रालय से इस पर जवाब मांगा.’

उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने आयोग से कहा कि वह कानून मंत्रालय से जवाब मांगे.’ कानून मंत्रालय आयोग के सवाल के पीछे के कारणों के बारे में जानना चाहता है. आयोग द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद मंत्रालय ने अभी इस पर जवाब नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें : अंधेरी रातों में, पुडुचेरी की सुनसान सड़कों पर, शॉल ओढ़े एक महिला निकलती है…

आयोग के एक पदाधिकारी ने नाम नहीं बताने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘पीआइओ भारतीय नागरिक नहीं होते. वे आधिकारिक, निजी या पर्यटन वीजा पर भारत आते हैं. चूंकि चुनाव प्रचार वीजा का उद्देश्य नहीं होता, तो हम यह जानना चाहते हैं कि क्या निजी वीजा पर आनेवाले ये लोग चुनावों में प्रचार कर सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें