9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उमराह’ का झांसा देकर रियाद ले जायी गयी महिला का यौन शोषण, सुषमा स्वराज से मांगी मदद

हैदराबाद : सउदी अरब के रियाद में एक भारतीय महिला का शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ है. उक्त जानकारी उसके घर वालों ने दी है. उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दी है कि जहां उक्त महिला काम करती है, उस कंपनी के मालिक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है. महिला हैदराबाद की रहने […]

हैदराबाद : सउदी अरब के रियाद में एक भारतीय महिला का शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ है. उक्त जानकारी उसके घर वालों ने दी है. उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दी है कि जहां उक्त महिला काम करती है, उस कंपनी के मालिक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है. महिला हैदराबाद की रहने वाली है.

बिहार में बाढ़ के हालात जस के तस, जारी है मौत का सिलसिला, पटना पर मंडराया बाढ़ का खतरा

पीड़िता की बड़ी बहन रेशमा ने बताया कि उसकी बहन हुमेरा के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है. उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे भरपेट भोजन भी नहीं दिया जाता है. उसके साथ बदतमीजी करने के इरादे से मेरी बहन के हाथ को कंपनी के एक मालिक ने खींचा. लेकिन वह चिल्लाकर अपने रूम से भाग गयी. बाद में मेरी बहन को एक कमरे में चार-पांच दिनों तक बंद करके रखा गया था. साथ ही उसे यह धमकी भी दी गयी कि अगर उसने भागने की कोशिश की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

उक्त महिला 23 जुलाई को रियाद पहुंची थी. उसे ‘उमराह’ कराने का झांसा देकर एक एजेंट सईद वहां ले गया है. एक मुसलमान के लिए अपने जीवन में एक बार ‘उमराह’ करना जरूरी होता है.

एजेंट ने हुमेरा से कहा था कि वह उसे एक नौकरी भी दिला देगा जहां उसे एक छोटे परिवार में केयरटेकर की नौकरी मिलेगी और वेतन 25000 रुपये मासिक होगा.

लेकिन जब हुमेरा के साथ धोखा हुआ तो उसने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. पीड़िता का कहना है कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, साथ ही उसका यौन शोषण भी हो रहा है.

हुमेरा की बहन ने विदेश मंत्री से इस संबंध में शिकायत की है और उनसे मदद मांगी है. रेशमा का कहना है कि अगर जल्दी ही उसे मदद नहीं दी गयी, तो आशंका है कि वह आत्महत्या कर ले.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel