11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी की तुलना दीनदयाल से करने पर विपक्ष भड़का, अरुण जेटली और आनंद शर्मा में नोक-झोंक

नयी दिल्ली : राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान बुधवार को भी कांग्रेसी सासंदों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेसी सांसद आनंद शर्मा की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कल के भाषण पर आपत्ति व्यक्त की गयी, जिस पर अन्य कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा किया. इस दौरान अरुण जेटली भड़क गये और आनंद शर्मा के साथ […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान बुधवार को भी कांग्रेसी सासंदों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेसी सांसद आनंद शर्मा की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कल के भाषण पर आपत्ति व्यक्त की गयी, जिस पर अन्य कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा किया. इस दौरान अरुण जेटली भड़क गये और आनंद शर्मा के साथ उनकी नोक-झोंक हुई.

आपत्‍ति जताते हुए राज्‍यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपमान किया है. यहां उल्लेख कर दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथग्रहण बाद देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण के दौरान कहा था, कि एक ऐसा समाज, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय जी ने की थी हमारे मानवीय मूल्यों के लिए भी महत्वपूर्ण है.

बोलीं सुषमा स्वराज- इराक में भारतीयों की मौत का अब तक सबूत नहीं, मोसुल का चप्पा-चप्पा छान मार रहे हैं हम

इसपर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई सदस्य राष्ट्रपति के भाषण पर प्रश्‍न खड़ा करे. अरुण जेटली ने आनंद शर्मा के बयान को कार्यवाही से हटाने की मांग की, जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.

इससे पहले कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद की ओर से राष्ट्रपति भाषण पर आपत्ति जताते हुए उनके शपथ ग्रहण के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम नहीं लिया, जबकि उनके कैबिनेट में शामिल अन्य मंत्रियों उनके नाम का उल्लेख किया. आजाद ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद को ध्यान रखना चाहिए था कि वो अब भाजपा के सदस्य नहीं हैं वे देश के राष्‍ट्रपति हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें