10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता का सरनेम नहीं लगातीं रामनाथ कोविंद की “एयर होस्टेस” बेटी स्वाति

25 जुलाई को राष्ट्रपती पद की शपथ लेने जा रहे रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति एयरलाइंस की एयरहोस्टेस है. वे ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूएस जैसे लंबे रूट पर उड़ने वाले एयर इंडिया के बोइंग 777 और 787 एयरक्राफ्ट में कार्यरत्त हैं. कोविंद के साले सी. शेखर एयरलाइन से इन-फ्लाइट सुपरवाइजर के तौर पर कुछ समय […]

25 जुलाई को राष्ट्रपती पद की शपथ लेने जा रहे रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति एयरलाइंस की एयरहोस्टेस है. वे ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूएस जैसे लंबे रूट पर उड़ने वाले एयर इंडिया के बोइंग 777 और 787 एयरक्राफ्ट में कार्यरत्त हैं. कोविंद के साले सी. शेखर एयरलाइन से इन-फ्लाइट सुपरवाइजर के तौर पर कुछ समय पहले ही रिटायर हुए हैं.
शेखर एयर इंडिया कैबिन क्रू असोसिएशन (एआइसीसीए) के उपाध्यक्ष थे. खास बात यह है कि स्वाति के पिता रामनाथ कोविंद हैं, इस बात की जानकारी उनके क्रू मेंबर को भी नहीं थी कि उनके साथी भी यह नहीं जानते की वह राष्ट्रपति की बेटी हैं. एयरक्राफ्ट के वे क्रू मेंबर्स जिन्होंने कई बार स्वाति के साथ सफर किया है, उन्हें भी गुरुवार को ही ये पता चला कि रामनाथ कोविंद स्वाति के पिता हैं.
एयर इंडिया में एयर होस्टेस, पर किसी को नहीं था पता
एयर इंडिया के सूत्र ने बताया कि स्वाति हमारे सबसे अच्छे क्रू मेंबर्स में से एक है. एक राजनीतिक परिवार की होने के बावजूद स्वाति ने कभी उसका प्रभाव अपने काम पर नहीं पड़ने दिया. जब क्रू मेंबर को यह पता चला की स्वाति कोविंद की बेटी है, तो एयर इंडिया के कर्मचारियों का मनोबल और ऊंचा हो गया. स्वाति अपने नाम के साथ कोविंद नहीं लगाती हैं.
उन्होंने कभी भी अपने पिता के राजनीतिक पद का फायदा नहीं उठाया. उन्होंने बताया कि बचपन से ही पिता ने उन्हें स्वावलंबी बनने की सीख दी है, इसलिए उन्होंने अपने काम से पिता की पहचान को कभी नहीं जोड़ना चाहा. स्वाति ने बीते दिनों प्रिवलेज लीव के लिए अप्लाई किया, तब भी उन्होंने ये नहीं बताया कि वे अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव के लिए छुट्टी ले रही हैं. उनके ऑफिशियल रिकॉर्ड में भी मां का नाम सविता और पिता का नाम आरएन कोविंद लिखा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel