जैसलमेर: बाडमेर संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और निष्कासित भाजपा नेता जसवंत सिह ने चुनाव आयोग से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसंधरा राजे द्वारा धार्मिक स्थानों पर चुनाव प्रचार कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और मुख्यमंत्री के उपयोग में लिए जा रहे हेलीकाप्टर का खर्चा प्रत्याशी के खर्चे में जोडने की मांग की है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हनुमान मीणा ने जसवंत सिंह की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ धार्मिक स्थलों की आड में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि 29 मार्च को यह शिकायत मिली थी. जांच के बाद शिकायत खारिज कर दी है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निजी यात्रा पर होने के कारण हेलीकाप्टर का खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोडने की मांग भी खारिज कर दी गई है.
इधर, पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कल बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ‘भाजपा मिशन 25’ को भूलकर केवल उनको हराने में अपनी सारी ताकत का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन राजे इसमें कामयाब नहीं होगी.सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘मुझे पार्टी से निकाले जाने के बारे में सूचना सिर्फ मीडिया के माध्यम से मिली है. पार्टी से मुझे लिखित या मौखिक सूचना नहीं मिली है.