23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा-पार्टी चाहती है लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी का मत है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों. शाह ने जयपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा की यह मान्यता है […]

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी का मत है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों. शाह ने जयपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा की यह मान्यता है ही, सरकार की भी मान्यता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय को सभी दलों के सामने रखा है, इस पर सार्वजनिक बहस करके चुनाव आयोग के पास सभी दलों को जाना चाहिए.

उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति में क्रीमीलेयर के बारे में किये प्रश्न के जवाब में कहा कि इस मुद्दे पर सभी दलों से विचार करने के बाद उसके लिए कानून बनाना चाहिए. शाह ने किसानों के कर्जे माफी पर कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार को कुछ नहीं सोचना है. वित्त मंत्री इस बारे में स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर इस पर विचार करके निर्णय लें.

उन्होंने गौ-हत्या को लेकर सवाल पर कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें है वहां गौ-हत्या पर रोक का कानून बना हुआ है. जहां तक गोवा के मुख्यमंत्री की ओर से बीफ को लेकर आये बयान का सवाल है वह मेरी संज्ञान में नहीं है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दलितों में भाजपा की स्थिति अच्छी है. उन्होंने राममंदिर निर्माण को लेकर कहा कि राममंदिर निर्माण को लेकर पार्टी की राय स्पष्ट है और इसका उल्लेख एक नहीं चार लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में है. उन्होंने कहा कि राममंदिर कानूनी ढंग से या आपसी संवाद से बनना चाहिए.

शाह ने केंद्र की पूर्ववर्ती सरकार का नाम लिये बिना कहा कि मुझे यह कहते हुए हर्ष है कि एक ऐसी सरकार थी जो हर महीने-दूसरे महीने भष्टाचार या घोटाले के आरोप के लिए जानी जाती थी, लेकिन विगत तीन साल के दौरान भाजपा के विरोधी भी नरेंद्र मोदी या भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पारदर्शी फैसले लेनेवाली सरकार है जिसके कारण भारत दुनिया में सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के बाद से सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं. सरकार बनने के बाद जिस प्रकार से भाजपा को एक के बाद एक जनादेश मिला है वह यही बताता है कि भाजपा के कामकाज की सराहना जनता कर रही है. उन्होंने कहा कि जीएसटी का सपना साकार हुआ है हम कभी भी जीएसटी के विरोध में नहीं थे. हमारा विरोध जिस ढंग से उसे लागू किया जा रहा था, उसको लेकर था.

शाह ने जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी सरकार पर कोई दवाब नहीं है और कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं कम हुई हैं. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी का साहसिक फैसला लिया तो सजर्किल स्ट्राइक करके राजनैतिक इच्छाशक्ति का उदाहरण देश के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत ढाई करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन और साढ़े चार करोड़ गरीबों के घर में शौचालय निर्माण का काम किया है. शाह ने कहा कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव में डेढ़ सौ सीटों से अधिक सीटे जीतेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें