10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय गांधी की ”बेटी ” होने का दावा करने वाली प्रिया ”इंदू सरकार ” पर रोक लगाने के लिए HC पहुंचीं

मुंबई : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी की जैविक पुत्री होने का दावा करने वाली एक महिला ने फिल्मकार मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंदू सरकार ‘ पर रोक लगाने की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय का रख किया है. प्रिया पॉल ने कल उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल […]

मुंबई : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी की जैविक पुत्री होने का दावा करने वाली एक महिला ने फिल्मकार मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंदू सरकार ‘ पर रोक लगाने की मांग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय का रख किया है. प्रिया पॉल ने कल उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल करके भंडारकार को फिल्म में क्या काल्पनिक है और क्या तथ्य ,यह स्पष्ट करने के निर्देश देने को कहा है.

भंडारकर ने हाल ही में कहा था कि देश में आपातकाल लगाये जाने की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘इंदू सरकार ‘ केवल 30 प्रतिशत तथ्यों पर आधारित है शेष भाग काल्पनिक है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है. याचिका में फिल्म की रिलीज पर तब तक रोक लगाने की मांग की गयी है जब तक भंडारकार इसमें से तथ्यात्मक हिस्सा हटा नहीं दें. इसमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा फिल्म को दिये गये सर्टिफिकेट को भी रद्द करने की मांग की गयी है.

संजय गांधी मेरे जैविक पिता हैं, चाहें तो डीएनए टेस्ट करा लें : प्रिया सिंह पॉल

सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 12 कट लगाने के बाद इसे यूए सर्टिफिकेट दिया है. पॉल ने अपनी याचिका न्यायाधीश अनूप मेहता की खंडपीठ के समक्ष दायर की जिन्होंने इसे 24 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया. भंडारकर ने हाल ही में कहा था वह फिल्म में यह डिस्क्लेमर लगाएंगे कि फिल्म अधिकांशतौर पर काल्पनिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें