जयपुर : प्रेम भले ही प्रकृति की ओर से इंसान को दी गयी सबसे खूबसूरत नेमत हो,लेकिन राजस्थान में इस प्रेम की इतनी बड़ी सजा एक युवक को मिली कि इसे सुनकर आपका दिल दहल जायेगा. राजस्थान के चुरू के गांव ढाणी मोतीसिंह में प्रेम प्रसंग को लेकर प्रेमी की बर्बरता से पिटाई का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के परिजनों ने लड़के के कपड़े उतरवाये और उसके बाल उखाड़ दिये, नाखूनों को भी नोंचा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस पर लोगों की तीखी प्रतक्रिया सामने आ रही है. हम भी इस वीडियो को खबर में लगा रहे हैं. वीडियो दिल दहलाने वाला है. यह देखा तो नहीं जा सकता लेकिन समाज इस कदर नृशंस हो चुका है कि आप भयावह सच्चाई से मुंह भी नहीं मोड़ सकते हैं.
युवक चलाता था फोटो स्टूडियो, फोटोग्राफी के दौरान हुआ था प्यार
युवक राजकुमार ने दूधवाखारा रेलवे स्टेशन के पास फोटो स्टूडियो खोल रखा है. एक साल पहले राजकुमार एक निजी स्कूल में फोटोग्राफी करने गया था. वहां स्कूल में पढ़ रही गांव ढाणी मोतीसिंह निवासी युवती से राजकुमार की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान दोनों में प्रेम हो गया. अब युवती अपने प्रेमी राजकुमार से मिलने स्टूडियो जाने लगी. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान युवती ने राजकुमार को अपने गांव मिलने बुलाया . इस बीच राजकुमार के आने की भनक परिवारवालों को मिली. युवती के परिजनों ने राजकुमार को बंधक बना लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी. इस मामले में युवक के परिवारवालों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है. उधर युवक के भाई ने कहा कि युवती अकसर मिलने के लिए बुलाती थी. नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी देती थी.