8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना से लड़ने के लिए तैयार होगी 1 लाख वॉरियर्स की सेना, पीएम मोदी ने शुरू किया महाअभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है. इस शुभारंभ के साथ 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में इस कार्यक्रम की शुरूआत हो गई. इस दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ रही वर्तमान फोर्स को सपोर्ट करने के लिए देश में करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया. इसी के साथ 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है. इस दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ रहे फोर्स को सपोर्ट करने के लिए देश में करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2-3 महीने में ही कोर्स पूरा हो जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि, ये वायरस हमारे बीच अभी भी है, और इसके मयूटेट होने की संभावना अभी भी बनी हुई है. ऐसे में हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा. इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है.

उन्होंने कहा कि, इस अभियान से कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंटलाइन फोर्स को नई ऊर्जा मिलेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में हमें अपनी तैयारियों को और अधिक बढ़ाना होगा. इसे और पुख्ता करना होगा ताकी हम कोरोना से पूरी तरह जंग जीत जाएं.

Also Read: Earthquake News: देश के तीन राज्य असम, मेघालय और मणिपुर की हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कितनी तीव्रता का भूकंप होता है खतरनाक

इस दौरान पीएम मोदी ने गांवों में संक्रमण के फैलाव को रोकने और वहां टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक चलाने के लिए आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थकर्मियों की विशेष रुप से सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि, सुदूर गांवों के इलाकों, पहाड़ी इलाकों और जनजातिये क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स ने बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाया है. इतने सहयोग से ही इतना बड़ा कार्यक्रम जारी है.

Also Read: ब्लैक फंगस से बच्चे भी सुरक्षित नहीं, तीन बच्चों की निकालनी पड़ी आंखें, बीमारी को लेकर डॉक्टर्स भी डरे

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel