13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : ‘चिराग NDA में थे और वहीं रहेंगे’- नीतीश सरकार के इस मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Nitish kumar minister jeevesh mishra statement on chirag paswan ljp : बिहार चुनाव के बाद से एनडीए में जारी सियासी उठापटक पर अब नीतीश कुमार के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि चिराग पासवान एनडीए में थे और एनडीए में ही रहेंगे.

Bihar News : बिहार चुनाव के बाद से एनडीए में जारी सियासी उठापटक पर अब नीतीश कुमार के मंत्री (Nitish Kumar Minister) ने बड़ा बयान दिया है. नीतीश सरकार में बीजेपी (Bjp Bihar) कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) एनडीए में थे और एनडीए में ही रहेंगे. जीवेश ने यह बयान मुजफ्फरपुर दौरे पर कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान दिया है.

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur news) दौरे पर गए नीतीश सरकार में मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि चिराग एनडीए में थे और रहेंगे. वे हमारे साथ मिलकर चलेंगे. उन्होंने इसके साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की भी बात कही. वहीं जीवेश के बयान पर बीजेपी हाईकमान ने कोई टिप्पणी नहीं किया है.

सरकारी विभागों में मिलेगी नियुक्ति- मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि जल्द ही सभी विभागों में बहाली होगी. हम 19 लाख रोजगार के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर रहे हैं. बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने 19 लाख रोजगार के अवसर देने का वादा किया था.

चिराग को नहींं मिला राम विलास की सीट– बता दें कि बीते दिनों राज्यसभा की एक सीट बीजेपी ने चिराग पासवान को नहीं दिया. चिराग पासवान विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन से बाहर हो गया था. हालांकि चिराग की पार्टी लोजपा को सफलता नहीं मिली.

Also Read: Nitish Kumar Cabinet Expansion: खरमास से पहले नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार? इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel