33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर : घर में मिली मां-बाप की लाश, ग्रामीणों का आरोप हत्या कर बेटा हुआ फरार

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरोज का हमेशा अपने मां-बाप के साथ झगड़ा होता रहता था. मुजफ्फरपुर में काम करने वाला सरोज जब भी घर आता तो अपने मां-बाप से मारपीट और झगड़ा करता था. इसी क्रम में उसने बुधवार को अपने मां-बाप की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

मुजफ्फरपुर से एक एक खौफनाक खबर सामने आयी है, यहां बुधवार की सुबह एक घर में पति-पत्नी की लाश बरामद हुई है. वहीं इस घटना के बाद दोनों का शव घर में ही छोड़कर बेटा मौके से फरार हो गया है. ऐसे में लोगों का कहना है कि बेटे ने ही अपने माता-पिता की हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपना कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डबल मर्डर की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह घटना जिले के गोपीघनवत गांव की है.

बेटे पर ही हत्या क आरोप 

स्थानीय लोगों का कहना है कि कलयुगी बेटे ने ही अपने मां-बाप की हत्या कर दी है. लोगों का कहना है कि बेटे सरोज का अकसर अपने मां – बाप के साथ झगड़ा होता रहता था. मुजफ्फरपुर में काम करने वाला सरोज जब भी घर आता तो अपने मां-बाप से मारपीट और झगड़ा करता था. इसी क्रम में उसने बुधवार को अपने मां-बाप की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

हत्या से गांव में अफरा-तफरी का माहौल 

बुधवार को गोपीघनवत गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव वालों ने एक घर में अधेर दंपत्ति के शव को देखा. कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और फिर उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. मृतक दम्पति की पहचान गोपी धनवत गांव के ही रहने वाले जय मंगल ओझा और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है. इस घटना से पूरा गांव सकते में है.

Also Read: Sukanya Samridhi Yojana : सुकन्या समृद्धि के तहत अब तीन बेटियों का भी खुल सकेगा खाता, यहां जानिए डिटेल्स
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

घटना के संबंध में जैतपुर ओपी के थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि अधेड़ दंपति की हत्या की गई है. घर में ही डोनी की डेड बॉडी मिली है. स्थानीय लोगों ने उनके बेटे पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक का बेटा सरोज इस वक्त फरार है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही सरोज की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. हत्या के कारण का भी पता लगाया जा रहा है. अब तक हत्या के पीछे का कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें