26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU का सत्र कैसे आएगा पटरी पर? कई कॉलेजों में अब तक शुरू नहीं हुई प्रायोगिक परीक्षा

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि में परीक्षा का सत्र पटरी पर लाने के लिए बनी योजनाओं पर कॉलेजों की मनमानी भारी पड़ रही है. स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा के लिए विवि की ओर से 15 से 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है.

बिहार: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि में परीक्षा का सत्र पटरी पर लाने के लिए बनी योजनाओं पर कॉलेजों की मनमानी भारी पड़ रही है. स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा के लिए विवि की ओर से 15 से 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है. इस बीच कई कॉलेजों ने स्नातक तृतीय वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों की व्यस्तता बताकर समय पर प्रायोगिक परीक्षा कराने में असमर्थता जतायी है. हालांकि विवि की ओर से जिन विषयों का मूल्यांकन होना है, उन्हीं विषयों के शिक्षक को कॉलेज से रिलीव करने का निर्देश दिया गया है. शनिवार से जूलॉजी व फिजिक्स की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ है. अन्य विषयों के शिक्षक खाली हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो टीके डे ने बताया कि शनिवार से कई कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी. कुछ कॉलेज मूल्यांकन के कारण समय से परीक्षा कराने में असमर्थता जता रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी विषयों में करीब 20 प्रतिशत शिक्षकों को ही मूल्यांकन में लगाया जा रहा है.

25 अप्रैल तक करानी है प्रायोगिक परीक्षा

विवि की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को अपने स्तर से बाह्य परीक्षक की नियुक्ति कर संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा कराने को कहा गया है. इसके लिए गृह कॉलेज को ही केंद्र बनाया गया है. साथ ही 25 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित कराकर 28 अप्रैल तक इसके मार्क्स परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराने है. प्रायोगिक परीक्षा का अंक कॉलेजों से समय पर नहीं आने के कारण पिछले दिनों जारी प्रथम वर्ष के परिणाम में हजारों छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया. विश्वविद्यालय की सख्ती के बाद काॅलेजों ने मार्क्स उपलब्ध कराये थे.

Also Read: पूर्वी चंपारण में मौत का तांडव, कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आनन-फानन में जलाते गये शव
अप्रैल के अंतिम हफ्ते में शुरू होगी लिखित परीक्षा

स्नातक सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष की लिखित परीक्षा इस महीने के अंतिम हफ्ते में शुरू होनी है. यह परीक्षा वर्ष 2022 की है. इसी साल अक्टूबर तक तृतीय वर्ष की परीक्षा लेने की भी योजना है. परीक्षा के बाद तत्काल मूल्यांकन कराकर परिणाम जारी करने के लिए विवि प्रशासन ने लिखित परीक्षा से पहले प्रायोगिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें