15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुजफ्फरपुर में दो मंजिले घर में बन रही थी देसी शराब, छापेमारी में तस्कर धराया, पत्नी फरार

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने आश्रमघाट के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. दो मंजिले घर के अंदर देसी शराब बनाने का खुलासा हुआ.शराब तस्कर की पत्नी पुलिस को देखकर भाग गयी.

मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने आश्रमघाट स्थित सूर्य मंदिर के पास दो मंजिले घर के अंदर देसी शराब बनाने का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से शराब तस्कर अर्जुन सहनी को पकड़ा है. वहीं, उसकी पत्नी रंगीला देवी व दोस्त रवि राय भाग निकले. पुलिस ने अर्जुन सहनी के घर से 22 लीटर देसी शराब, गैस चूल्हा, सिलिंडर, रेगुलेटर व बर्तन जब्त की है. ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार के बयान पर शनिवार को नगर थाने में गिरफ्तार तस्कर समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस रंगीला देवी व रवि राय की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.

अपने घर में देसी शराब बनाने की भट्ठी बनाया

सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अर्जुन सहनी ने अपने घर में देसी शराब बनाने की भट्ठी बना रखी है. यहां, रोज 20 से 25 लीटर विदेशी शराब बना कर सप्लाई करता है. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची, तो काफी मशक्कत के बाद आरोपित का घर खुला. अर्जुन सहनी की पत्नी व दोस्त भागने में सफल रहे. घर के अंदर से चुलाई शराब बनाने की सामग्री व तैयार 22 लीटर देसी शराब मिली है.

कन्हाई व सूरज सिंडिकेट को यूपी से शराब भेजते थे तस्कर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के नगरा बदली मोहल्ले से गिरफ्तार तीनों शराब माफिया मुशहरी थाना क्षेत्र के मणिका निवासी कन्हाई सिंह व शहर के सूरज गुप्ता सिंडिकेट को शराब सप्लाई करते थे. गिरफ्तार तीनों तस्करों की पहचान पुरानी गुदरी सिद्दिकी लेन के रंजन कुमार उर्फ प्रदीप कुमार उर्फ राजा, शुक्ला रोड मैना गली के राजन जयसवाल व शुक्ला रोड कंबल साह मजार के रोहित कुमार के रूप में हुई. ये शातिर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन चौक के पास लीचीगाछी से बरामद 1168.470 लीटर विदेशी शराब के मामले में नामजद थे.

Also Read: Bihar MLC Chunav: बिहार विधान परिषद चुनाव का मतदान कल, 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
तीनों शातिरों से पूछताछ

तीनों शातिरों से एसएसपी जयंतकांत ने पूछताछ की. शनिवार को नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने भी पूछताछ की. इसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि पिछले 18 जनवरी को थाना क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन चौक के पास सरस्वती बिहार कॉलोनी में अर्द्ध निर्मित बाउंड्री से पुलिस ने 1168.470 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी थी.

मामले में नामजद

इस मामले में मुशहरी थाना क्षेत्र के मनिका निवासी शराब माफिया गिरिजेश उर्फ कन्हाई सिंह, सूरज गुप्ता, धीरज कुमार उर्फ लाला, विनोद कुमार, रंजन कुमार उर्फ राजा उर्फ प्रदीप कुमार को नामजद किया गया था. वहीं, अन्य माफियाओं के नाम अनुसंधान के क्रम में जोड़ा गया था. इसी मामले में तीनों को जेल भेजा गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel