10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मुजफ्फरपुर में होली की पूर्व रात्रि बैंक डकैती की बड़ी साजिश विफल, लोगों ने तीन बदमाशों को दबोचा

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने बैंक को निशाने पर बनाया था लेकिन लूट की साजिश को स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ के कारण विफल कर दिया. तीन बदमाश दबोचे गये हैं. एक भागने में सफल रहा है.

होली की पूर्व रात्रि मुजफ्फरपुर में बैंक डकैती की बड़ी वारदात को असफल किया गया. योजनाबद्ध तरीके से बैंक डकैती का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए दबोच लिया. बैंक में होली की छुट्टी रहने के कारण बदमाशों ने पहले से ही टारगेट बनाया था लेकिन प्लानिंग फेल हो गयी और धराये.

चार अपराधी जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में गुरुवार की देर रात जमा हुए.गैस सिलेंडर, छेनी, कटर मशीन, हथौड़ा, खंती, डिजिटल लॉक तोड़ने वाला औजार वगैरह लेकर सभी अपराधी मौके पर पहुंचे थे. इनकी योजना मणप्पुरम गोल्ड लोन और एक्सिस बैंक में डाका डालने की थी. दरअसल बैंकों में होली की छुट्टी होने के कारण इस साजिश को रचा गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार की संख्या में आए लूटेरे बैंक के पीछे मैदान में जुटे. देर रात सभी बैंक परिसर में छलांग लगाकर घुस गये और गैस कटर से बैंक की ग्रिल को काटने लगे. इसकी भनक किसी तरह स्थानीय लोगों को लग गयी और वो भी वहां पहुंच गये. स्थानीय लोग एकजुट हुए और बैंक परिसर घुस गये तो लुटेरे घबरा गये और मामला समझते ही भागने लगे. जिसके बाद लोगों ने तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि एक भागने में सफल रहा.

Also Read: Bihar News: ‘ ढाई साल के लिए हमें भी बनने दें मुख्यमंत्री…’, मुकेश सहनी का तेजस्वी यादव को सशर्त ऑफर…

मौके की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के चंगुल से किसी तरह तीनों बदमाश को मुक्त कराया और अपने कब्जे में लिया. पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली कि बदमाशों ने इसकी प्लानिंग पहले ही कर रखी थी. पिछले कुछ दिनों से वो परिसर की रेकी भी कर रहे थे. बदमाश महीने भर से पास के ही बैरिया इलाके में कमरा लेकर रह रहे थे. बैंक की छुट्टी को निशाने पर रखकर प्लानिंग की गयी थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel