14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Omicron News: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मचाएगा कोहराम! कोविड टास्क फोर्स ने दी चेतावनी, अगले दो हफ्ते बेहद अहम

Omicron in Maharashtra : महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 31 नये मामले सामने आए हैं. इन नये मामलों के बाद सूबे में कोरोना के नये वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्‍या 141 हो गई है.

Omicron in Maharashtra: कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से कराह रहा है. महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स ने ओमिक्रॉन को लेकर चेतावनी दी है. उसकी ओर से कहा गया है कि अगले दो हफ्ते प्रदेश के लिए बहुत अहम हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 31 नये मामले सामने आए हैं. इन नये मामलों के बाद सूबे में कोरोना के नये वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्‍या 141 हो गई है.

देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 578 हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,531 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 7,141 मरीज डिस्चार्ज हुए है.

ओमिक्रॉन के 27 नये मामले मुंबई में

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि ओमिक्रॉन के 27 नये मामले मुंबई में सामने आए हैं जिससे शहर में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान इन सभी नये मामलों का पता चला है. विभाग ने आगे बताया कि इन मरीजों में गुजरात से से चार, कर्नाटक से तीन, केरल और दिल्ली से दो-दो, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों- जलगांव, ठाणे, नवी मुंबई, औरंगाबाद से एक-एक मरीज हैं, जबकि दो विदेशी नागरिक हैं. ठाणे में, रविवार को दो मामले और पुणे ग्रामीण और अकोला में एक-एक मामला सामने आया.

Also Read: Omicron Cases in India LIVE: दिल्ली-महाराष्ट्र में ‘ओमिक्रॉन’ के सबसे अधिक मामले, कुल 578 संक्रमित
ओमिक्रॉन के कुल 141 मरीज

महाराष्‍ट्र में अब तक सामने आए ओमिक्रॉन के कुल 141 मरीज में से 73 मुंबई में, 19 पिंपरी चिंचवाड़ (पुणे शहर के पास), 16 पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों से, सात पुणे शहर से, सातारा और उस्मानाबाद से पांच-पांच मामले हैं। ठाणे शहर, कल्याण डोंबिवली (ठाणे जिला), नागपुर और औरंगाबाद में दो-दो, और बुलढाणा, लातूर, अहमदनगर, अकोला, वसई-विरार (पालघर जिला), नवी मुंबई, मीरा भायंदर (ठाणे जिला) में ओमीक्रोन संक्रमण का एक-एक मामला आया है. इनमें से 61 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

बयान के अनुसार रविवार को सामने आए 31 नये मरीजों में 17 पुरुष और 14 महिलाएं हैं. बयान के अनुसार, इनमें से छह 18 वर्ष से कम उम्र के हैं जबकि तीन की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. ये सभी विदेश यात्रा से लौटे थे, जबकि एक मरीज विदेश से यात्रा से लौटे संक्रमित यात्री के संपर्क में आया था.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel