10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने राजनीति में शुरू की नई पारी, कांग्रेस में हुई शामिल

टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अभिनय के साथ ही राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की मौजूदगी में काम्या पंजाबी कांग्रेस में शामिल हो गईं. बिग बॉस 7 में भाग लेने वाली काम्या सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं.

Kamya Punjabi Join Congress टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अभिनय के साथ ही राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की मौजूदगी में काम्या पंजाबी कांग्रेस में शामिल हो गईं. बिग बॉस 7 में भाग लेने वाली अभिनेत्री काम्या सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं. कई बार काम्या सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय भी देती रही हैं.

काम्या पंजाबी को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, काम्या हमेशा से राजनीति में आनी चाहती थीं, लेकिन अपने काम और बिजी शेड्यूल की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रही थी. हालांकि, अब जब उनका शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की खत्म हो गया है, तो उन्होंने आखिरकार राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया.

अभिनेत्री काम्या पंजाबी कई सफल टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस सीजन- 7 में भी वो आ चुकी हैं. बिग बॉस सीजन- 7 में काम्या की परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने उनकी खूब सराहना की थी. बीते दिनों करवा चौथ के मौके पर काम्या पंजाबी ने अपने पति के साथ करवा चौथ मनाने का वीडियो भी शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का लंहगा पहन रखा था, साथ ही अपनी कई फोटो भी शेयर की थीं.

Also Read: दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर रेलवे की बड़ी घोषणा, मुंबई से यूपी और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel