23.5 C
Ranchi
Advertisement

शिवसेना सांसद भावना गवली की बढ़ी मुसीबत, मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने भेजा समन, करोड़ों की हेराफेरी का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय ने सांसद भावना गवली को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. गवली के एक करीबी सईद खान को भी मनी लाउंड्रिग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है.

शिवसेना नेता और सांसद भावना गवली की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांसद भावना गवली को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. आधिकारिक सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार, ईडी भावना गवली से 4 अक्टूबर को पूछताछ करेगी.

यवतमाल-वाशिम से शिवसेना सांसद गवली: बता दें, भावना गवली महाराष्ट्र के यवतमाल वाशिम से शिवसेना की सांसद हैं. इससे पहले मंगलवार को गवली के एक करीबी सईद खान को भी मनी लाउंड्रिग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद खान को पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में पेश किया गया था, जहां से उन्हें एक अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है.

करोड़ों की हेराफेरी का आरोप: गौरतलब है कि, सईद खान पर करीब करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इस मामले को लेकर ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में कहा कि गवली ने 18 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के लिए, खान के माध्यम से जालसाजी और फर्जी तरीके से काम किया.

एक अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में सईद खान: वहीं, कोर्ट ने सईद खान को एक अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है. ईडी खान की गिरफ्तारी के बाद सांसद भावना गवली से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ करेगी. वहीं इसी कड़ी में ईडी ने भावना गवली को भी तलब किया है.

Also Read: दुर्गा पूजा से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी की 1.23 लाख महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे 200 रुपये

ईडी ने क्या कहा: वहीं, इस मामले में ईडी ने कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा है कि, अब तक की जांच से 18.18 करोड़ रुपये की हेराफेरी का पता चला है. ईडी ने ये भी कहा कि, नकद सात करोड़ रुपये की चोरी की गई है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी का हो गया फैसला, बलवीर गिरि के नाम पर संत हुए सहमत, 5 अक्टूबर को होगा ऐलान

Posted by: Pritish Sahay

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub