इंदौर में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद बवाल, जश्न मना रहे लोगों पर पथराव, लगाई आग


Communal Clashes in Indore : मध्य प्रदेश के महू में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर जश्न के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गया. इस दौरान पथराव भी किया गया.
Communal Clashes in Indore : मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद दो पक्षों में झड़प देखने को मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि जीत का जश्न मनाने के लिए रैली निकाल रहे लोगों के एक ग्रुप पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया. महू इंदौर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में : आयुक्त आशीष सिंह
इंदौर के आयुक्त आशीष सिंह ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे हुआ, इसका पता बाद में लगाया जाएगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.’’
विवाद के बाद पथराव और आगजनी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जश्न के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के कारण पथराव और आगजनी हुई. पुलिस डीआईजी निमिष अग्रवाल ने कहा, ‘‘चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के जश्न में महू में रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों में कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया. दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.’’
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
उन्होंने बताया कि उपद्रव के दौरान आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुईं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें कुछ वाहनों को नुकसान हुआ. अग्रवाल ने बताया कि उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को शांत किया. डीआईजी ने कहा, ‘‘महू में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विवाद के दौरान किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.’’
मोटरसाइकिल छोड़कर भागे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से शहर के कई इलाकों में दहशत फैल गई है और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवा क्रिकेट प्रेमियों के एक समूह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए एक रैली का आयोजन किया था, लेकिन जब वे जामा मस्जिद क्षेत्र के पास पहुंचे, तो लोगों के एक बड़े ग्रुप ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे अराजकता फैल गई. उन्हें अपनी कई मोटरसाइकिल छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद कुछ लोगों ने वहां छोड़ी गईं कई मोटरसाइकिल में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए