13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अष्टयाम में भगवान शंकर बने युवक के गले में लपेटा जहरीला नाग, डसने से हुई मौत

भगवान शंकर का रूप धारण किए हुए युवक के गले में विषधर सांप को लपेट दिया गया. जिसके डसने से युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान खुर्दा कुमारखंड के धनेश राम के पुत्र मुकेश कुमार (30) के रूप में हुई है.

बिहार: मधेपुरा के मुरलीगंज दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में बीते मंगलवार से ही अष्टयाम का आयोजन हो रहा था. बुधवार की शाम भगवान शंकर का रूप धारण किए हुए युवक के गले में विषधर सांप को लपेट दिया गया. जिसके डसने से युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान खुर्दा कुमारखंड के धनेश राम के पुत्र मुकेश कुमार (30) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा मंदिर में चल रहे अष्टयाम के दौरान कई कलाकार मंडप के चारों ओर घूम-घूम कर रामधुनी कर रहे थे.

थोड़ी ही देर में सांप ने युवक को डंस लिया

उन्हीं में से एक युवक ने भगवान शंकर का रूप धरा था. आयोजकों ने एक सपेरे को सांप के साथ भी बुलाया था. उस सपेरे ने शंकर बने युवक के गले में विषधर लपेट दिया. युवक भी अपनी धून में नाचता रहा. थोड़ी ही देर में सांप ने युवक को डंस लिया, जिससे वह वहीं अचेत हो गया. आयोजकों ने पहले झाड़-फूंक कराया. होश में नहीं आने पर उसे सीएचसी ले जाया गया. जहां इमरजेंसी में डॉ लाल बहादुर ने प्रारंभिक चिकित्सा कर तीन मिनट के अंदर रेफर कर दिया. साथ लाये लोग उसे लेकर चले भी गये, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसे फिर अस्पताल के बेड पर सुला फरार हो गये. डॉ लाल बहादूर ने उसे मृत पा तुरंत पुलिस को सूचना दी.

Also Read: प्रीपेड स्मार्ट मीटर: दुरुस्त किया जा रहा पेमेंट गेटवे, रिचार्ज फंसने की समस्या से मिलेगी निजात
आयोजन कमेटी के लोग हुए फरार

डॉक्टर की सूचना पर पुलिस तुरंत सीएचसी पहुंच मामले की जानकारी ली. फिर अष्टयाम स्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की. लेकिन अष्टयाम आयोजन से जुड़े सभी लोग फरार थे. अष्टयाम भी पूरी तरह बंद हो चुका था. वहां सन्नाटा पसर चुका था. छानबीन को घटना स्थल पहुंचे एएसआई प्रेमचंद पासवान ने पूछने पर गोल मटोल जवाब दे बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जब उनसे पूछा गया कि सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हुई है तो, उन्होंने कहा कि सुनने में आया है. घटना के सत्यापन के लिए आये थे. कुछ पता नहीं चला. यहां सपेरा है ही नहीं. हालांकि सीएचसी के रिकॉर्ड में मृत युवक का पूरा नाम, पता के साथ स्नैक बाइट यानी सांप काटने की बात दर्ज है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel