15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा झांसी रेलवे स्टेशन, योगी सरकार ने बदला नाम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेश का नाम बदल दिया है. अब इसे वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाएगा. काफी समय से स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही थी.

Jhansi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब इसे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. लंबे समय से स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ नाम करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया.

बता दें, गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर बुधवार को राज्य सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी की. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अब रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर देगा.

Also Read: UP New Chief Secretary: आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव, एक जनवरी को ग्रहण करेंगे पदभार

इसके तहत स्टेशन कोड भी बदला जाएगा. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था.

Also Read: UP News: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

इससे पहले योगी सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था. इसके अलावा, प्रयागराज के भी चार स्टेशनों का नाम बदला गया था. इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयाग घाट स्टेशन के नाम क्रमश: प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज संगम कर दिया गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel