10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Tablet Smartphone Yojana: UP के छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण जल्द, इन सुविधाओं से रहेगा लैस

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन महीने (90 दिनों) में 25 लाख स्मार्टफोन और 25 लाख टैबलेट की आपूर्ति करने वाली कंपनियों का टेंडर के जरिए चयन करने के लिए शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. कंपनियों से 25 नवंबर तक टेंडर मांगे गए हैं.

UP Free Tablet Smartphone Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छात्रों को दिसंबर के पहले सप्ताह से मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने के प्लान पर काम तेज कर दिया है. सरकार का दावा है उत्तर प्रदेश में एक लाख रुपए का टैबलेट और 9,000 रुपए का स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा.

इन टैबलेट और स्मार्टफोन में कई आधुनिक खूबियां रहेंगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन महीने (90 दिनों) में 25 लाख स्मार्टफोन और 25 लाख टैबलेट की आपूर्ति करने वाली कंपनियों का टेंडर के जरिए चयन करने के लिए शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. कंपनियों से 25 नवंबर तक टेंडर मांगे गए हैं.

सरकार का कहना है नवंबर के अंतिम सप्ताह में कंपनियों को अलग-अलग आपूर्ति का निर्देश दिया जाएगा. खास बात यह है कि आपूर्ति करने वाले को संबंधित जिले में सर्विस सेंटर खोलना होगा. इसके अलावा 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन नंबर भी शुरू करनी होगा. जिससे युवाओं की मदद की जा सके. बताया जाता है कि टैबलेट की बिड 25,000 करोड़ और स्मार्टफोन की बिड 2250 करोड़ रुपए होगी.

योगी सरकार की कोशिश है कि योजना के त्वरित निष्पादन के लिए तीन से चार कंपनियों का चयन किया जाए. जिससे जल्द से जल्द आपूर्ति की जा सके. योगी आदित्यनाथ सरकार ने शर्त रखी है कि चुनी गई कंपनी को कम से कम 2.4 लाख स्मार्टफोन और कम से कम 3.5 लाख टैबलेट की आपूर्ति जरूर करनी होगी.

टैबलेट में कितनी होगी खूबियां

  • 2 जीबी रैम

  • 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा

  • 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

  • 5000 एमएएच (अधिक भी) बैटरी

  • ब्लूटूथ और जीपीएस

स्मार्टफोन में कितनी होगी खूबियां

  • छह इंच (अधिक भी) डिस्प्ले

  • 32 जीबी स्टोरेज

  • 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा

  • 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

  • एक साल की वारंटी

Also Read: Lucknow News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों को मार्च तक FREE मिलेगा राशन

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel