9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Traffic Diversion: आईपीएल के मुकाबले को लेकर इकाना स्टेडियम के पास आज बदला रहेगा यातायात, जानें रूट डायवर्जन

Traffic Diversion: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दर्शकों की भारी भीड़ जुटने के कारण शहर में शहीद पथ के पास ट्रैफिक डायवर्जन किया है. दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.

IPL 2023 LSG vs RCB: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायर्वजन अपराह्न तीन बजे से क्रिकेट मैच के समाप्त होने तक लागू रहेगा. इसलिए इस दौरान बाहर निकलने वाले एक बार ट्रैफिक को लेकर बदली व्यवस्था के बारे में जान लें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. घरेलू टीम एलएसजी ने इस सीजन में अब तक खेले गए आठ मैचों में से पांच में जीत हासिल की है. जबकि आरसीबी ने आठ मैच खेले हैं और उसे चार में जीत मिली है. सोमवार के मुकाबले को लेकर दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी स्थिति सुधारने के लिए जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी.

कमता की ओर से आने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था

  • कमता चौराहे से कानपुर रोड को जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैम्प से नीचे नहीं उतरेंगे. यह वाहन सीधे शहीदपथ के रास्ते जाएंगे.

  • अहिमामऊ चौराहे से यू-टर्न लेकर वाहन गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन शहीदपथ से मेदांता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे.

  • अहिमामऊ रैम्प से उतरकर बायीं ओर जा सकेंगे. फीनिक्स पलासियो मॉल की ओर नहीं जा सकेंगे.

सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन

  • सुलतानपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन अमूल तिराहे से लूलू माल के रास्ते शहीद पथ से जाएंगे.

  • सुलतानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से फीनिक्स पलासियो अंडरपास के रास्ते नहीं जा सकेंगे. यह वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिने मुड़कर जाएंगे.

Also Read: IPL 2023: इकाना के होम ग्राउंड पर LSG देगी जीत का तोहफा या दहाड़ेंगे RCB, जानें पिच के साथ मौसम की रिपोर्ट
कानपुर रोड से शहीद पथ को आने वाले वाहन

कानपुर रोड से शहीद पथ को आने वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार का कोई डायवर्जन नहीं होगा. यह वाहन शहीद पथ के रास्ते सीधे कमता जा सकेंगे. वहीं, मैच के लिए अहिमामऊ अंडरपास से सीधे पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे.

इन रास्तों पर एकल दिशा में चलेंगे वाहन

  • मलेसेमऊ चौराहे के टनल के आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम व फीनिक्स पलासियो मॉल के पास मैच समाप्ति तक एकल दिशा वाहन जा सकेंगे.

  • अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी, जिसका उपयोग वाहन सवार सिर्फ जा सकेंगे.

  • जी-20 तिराहा से स्टेडियम जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर अंदर जा सकेंगे.

  • मैच समाप्त होने के बाद सभी वाहन अहिमामऊ और प्लासियो अंडरपास से होकर जा सकेगें। यह रास्ता वाहन के लिए जाने के लिए होगा.

क्यूआर कोड से पार्किंग स्थल देख सकेंगे दर्शक

  • दर्शक अपने टिकट में अंकित पार्किंग का क्यूआर कोड स्कैन करके पार्किंग व रूट की जानकारी मोबाइल पर ले सकेंगे.

  • वाहन पास की पार्किंग पूर्व निधारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी, जो पास में अंकित होगा व रंग के हिसाब से मैप में अंकित है.

  • दर्शकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था में पहले आये पहले पाये नियम के तहत ही वाहनों की पार्किंग की जाएगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel