12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुजी कराते थे C-TET का पेपर आउट, लखनऊ में कोचिंग की आड़ में गिरोह सक्रिय, STF ने ऐसे किया गिरफ्तार, खुले राज

C-TET पेपर आउट कराने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त अमित ने STF को बताया कि उसने कामर्स से पीएचडी किया है और 'द मास्टर हब' नाम से लखनऊ में कोचिंग सेन्टर चलाता है. इन लोगों का एक संगठित गिरोह है. ये सभी मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर पत्र लीक कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते हैं.

Lucknow: यूपी एसटीएफ ने C-TET परीक्षा पेपर आउट करने का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. इस अभियुक्त की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. यह अभियुक्त कोचिंग संचालक है और C-TET की परीक्षा का पेपर आउट कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलता था.

मेरठ पुलिस कर रही थी तलाश

एसटीएफ (STF) की फील्ड इकाई मेरठ से जानकारी मिली कि लखनऊ का रहने वाला अमित सिंह मेरठ से सी-टेट का पेपर आउट कराने के मामले में वांछित है. वह अब मंगलवार को आयोजित होने वाली सी-टेट (Central Teacher Eligibility Test) की परीक्षा में भी पेपर आउट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने की फिराक में है. इस पर एसटीएफ की साइबर टीम ने मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई और उसे राजधानी में गाजीपुर थाना क्षेत्र के कलेवा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया.

कॉमर्स से की है पीएचडी, गिरोह में कई सदस्य शामिल

गिरफ्तार अभियुक्त अमित सिंह ने बताया कि उसने कॉमर्स से पीएचडी किया है और ‘द मास्टर हब’ नाम से लखनऊ में कोचिंग सेन्टर चलाता है. अमित के मुताबिक उन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जिसमें उसके साथ महेक सिंह, विवेक शर्मा उर्फ विक्की, पारितोष तिवारी, लक्ष्मीनारायण सिंह व विनाय राय शामिल हैं. ये सभी एक साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर पत्र लीक कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते हैं.

Also Read: Bahraich: जंगली हाथियों के झुंड ने वृद्ध को कुचलकर मार डाला, एक महीने में दूसरी घटना से ग्रामीणों में दहशत…
जनवरी में किए थे पेपर आउट

इसी कड़ी में इस वर्ष 12 जनवरी और 13 जनवरी को सी-टेट परीक्षा का पेपर शुरू होने के एक घंटे पहले इन्होंने आउट किया था. इसमें लक्ष्मीनारायण सिंह व विनायक राय ने उसे व्हाटसएप के जरिए प्रश्न पत्र भेजा था. इसके बाद अमित ने महेक सिंह और व कई अन्य लोगों को दो लाख से 2.50 लाख रुपये लेकर व्हाटसएप के जरिए इस प्रश्न पत्र को भेजा था.

मोबाइल से डाटा किया डिलीट

अमित सिंह के मुताबिक रविवार को भी वह लोग पेपर आउट कराने वाले थे. लेकिन, पुलिस की सक्रियता देखकर डर गये और पेपर आउट नहीं करवा पाये. अमित सिंह ने बताया कि उसने अपने मोबाइल फोन से व्हाटसएप का पूरा डाटा डिलीट कर दिया था. लेकिन, डिलीट करने से पहले उसने परीक्षा का सम्पूर्ण लीक प्रश्न पत्र अपने दूसरे मोबाइल में सुरक्षित कर दिया था, जो अभी भी मौजूद है. एसटीएफ ने अभियुक्त के पास से 137 वर्क सी-टेट परीक्षा के प्रश्न पत्र, 28 परीक्षाओं के प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी, चेक बुक, लैपटाप बरामद किया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel