20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway News: लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस दो अप्रैल तक निरस्त, इन ट्रेनों के रूट बदले

Railway News: ट्रेन नंबर 14203/04 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी. वहीं, 14219/20 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 28 मार्च से दो अप्रेल तक निरस्त रहेगी.

Railway News: लखनऊ और वाराणसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को दो अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है. वहीं, जनता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. ऐसा अमेठी, मिसरौली और अंतु स्टेशन पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग काम को देखते हुए किया गया है.

रायबरेली और प्रतापगढ़ के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी

ट्रेन नंबर 14203/04 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी. वहीं, 14219/20 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 28 मार्च से दो अप्रेल तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (12183) तीन दिन 27 मार्च, 29 मार्च और एक अप्रैल को रायबरेली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. जबकि प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 28 मार्च, 30 मार्च और दो अप्रैल को रायबरेली से चलेगी. रायबरेली और प्रतापगढ़ के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी.

Also Read: UP News: बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? इनके नाम पर हो सकती है चर्चा
दो अप्रैल तक बदले रूट से चलेगी लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस

राजधानी लखनऊ से चलकर छपरा को जाने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस दो अप्रैल तक बदले रूट से चलेगी. इसे वाया औड़िहार, मऊ, फेफना चलाया जाएगा. वहीं, जनता एक्सप्रेस के भी रूट में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अब 27 मार्च से दो अप्रैल तक फाफामऊ, ऊंचाहार और रायबरेली के रास्ते चलेगी.

Also Read: इन जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, फिर भी किसी विधायक को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह
आनंदविहार-मऊ एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव

आनंदविहार-मऊ एक्सप्रेस 27 मार्च और एक अप्रैल को औड़िहार होते हुए चलेगी. अभी तक यह वाया लखनऊ चलती थी. छपरा-सूरत एक्सप्रेस 30 अप्रैल को वाया भटनी, औड़िहार चलेगी. वहीं, पटना से जम्मूतवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस 29 मार्च और दो अप्रैल को वाया वाराणसी, अयोध्या छावनी और लखनऊ होते हुए जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel