Sarayu canal National Projects News: सरयू नहर परियोजना करीब चार दशकों से अपने उद्धार का इंतज़ार कर रही थी. पूर्वांचल के 9 जनपदों के किसान इस परियोजना का बेसब्री से राह देख रहे थे. अब इस परियोजना से सबको सिंचाई में मदद मिलने वाली है. अजब यह है कि साल 1982 में इस परियोजना की नींव रखी गई थी, जिसे वर्ष 2021 में मूर्तरूप दिया जा रहा है. आइए इस परियोजना की बड़ी खासियतों को करीने से समझते हैं…






