16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 साल तक के बच्चों के अभिभावकों को सबसे पहले लगेगा टीक, UP की योगी सरकार ने की घोषणा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार छोटे बच्चों को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचाने के लिए अब 12 साल तक के बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगायेगी. सरकार ने इसके लिए टीकाकरण केंद्रों पर अभिभावक बूथ बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये हैं. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होने का अंदेशा जताया गया है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार छोटे बच्चों को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचाने के लिए अब 12 साल तक के बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगायेगी. सरकार ने इसके लिए टीकाकरण केंद्रों पर अभिभावक बूथ बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये हैं. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होने का अंदेशा जताया गया है.

उत्तर प्रदेश में अब तक 1,29,28,280 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है. पहली डोज लेने वाले लोगों में 33,47,533 लोगों को दूसरी डोज भी दे दी गयी है. प्रदेश में कुल 1,62,75,813 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. यह डेटा रविवार तक का है. वहीं एक जून से प्रदेश में 18 प्लस के लोगों को टीका लगाने का काम हर जिले में शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल वहां कुछ जिलों में ही 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की तीसरे लहर से बच्चों को बचाना है. इसके लिए जरूरी है कि पहले 12 साल तक के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि हर जिले में इसकी तैयारी शुरू की जाए. वैक्सीनेशन सेंटर पर ऐसे अभिभावकों के लिए अलग बूथ बनाये जायेंगे. गांव-गांव जाकर ऐसे अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा जिनके बच्चे 12 साल तक के हैं.

Also Read: उत्तर प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ी, सरकार ने निर्धारित की सीटी स्कैन की दरें

मुख्यमंत्री योगी ने जन प्रतिनिधियों से भी कहा है कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करें. उन्होंने विधायकों और सांसदों को गांव गोद लेने के लिए भी कहा. योगी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में बच्चों के लिए आईसीयू बनाये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी में भी व्यवस्था की जा रही है.

नये मामलों में आयी कमी, घटे एक्टिव केस

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि नये मामलों में लगातार कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि एक समय हर दिन 38,000 के करीब नये संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. वहीं, अब यह आंकड़ा 4,000 के आसपास पहुंच गया है. 30 अप्रैल को जहां राज्य में एक्टिव मामले 3,10,000 के करीब थे. वहीं, अब 84,000 के करीब एक्टिव मामले हैं. पिछले 22 दिनों में 2.26 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट घटकर 2 फीसदी के करीब आ गया है.

एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में लगेगा 18 प्लस को टीका

एक जून से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जायेगा. एक मई को शुरू हुए इस अभियान में पहले 7 जिलों में टीकाकरण शुरू किया गया था. वहीं दूसरे चरण में 10 मई से राज्य के कुल 18 जिलों में 18 प्लस के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया था. तीसरे चरण में इसे और विस्तार देते हुए 23 जिलों में टीकाकरण शुरू किया गया. अब एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 प्लस के लिए टीकाकरण शुरू हो जायेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel