10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20-21 को ‘रामायण कॉन्क्लेव’, श्रीराम के जीवन-दर्शन की मिलेगी जानकारी, इन कलाकारों को मिली जिम्मेदारी

लखनऊ के अलावा इस कॉन्क्लेव का आयोजन अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, विंध्याचल, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर, बिठूर, ललितपुर, गढ़मुक्तेश्वर, बिजनौर, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर और मथुरा में भी किया जाना है.

Lucknow News: राजधानी के उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) के संत गाडगे प्रेक्षागृह में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन अयोध्या शोध संस्थान और संस्कृति विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है. आयोजकों की ओर से बताया गया है कि लखनऊ के अलावा इस कॉन्क्लेव का आयोजन अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, विंध्याचल, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर, बिठूर, ललितपुर, गढ़मुक्तेश्वर, बिजनौर, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर और मथुरा में भी किया जाना है.

Also Read: UP News: लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़े डेंगू के मरीज, गंदगी के अंबार में चल रहा इलाज, ग्राउंड रिपोर्ट

इसके तहत 20 और 21 अक्टूबर को उप्र संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में रामायण कान्क्लेव होगा. आयोजन की पहली शाम ‘लोक नायक राम’ विषय पर पद्मविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह की संगीतमय वार्ता होगी. इसके अलावा श्रीराम स्तवन कविता तिवारी का रहेगा. रीना टंडन ग्रुप लोकगायन का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. वहीं, एसएनए के कथक केंद्र की ओर से रामायण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी.

Also Read: Lucknow Encounter: लखनऊ के पॉश इलाके में तड़के मुठभेड़, पुलिस की गोली से बंग्लादेशी बदमाश हमजा हुआ ढेर

कादम्बरी संस्था की ओर से ‘जननायक राम’ नाटक पेश होगा. 21 अक्टूबर को समापन संध्या का प्रमुख आकर्षण पद्मश्री मालिनी अवस्थी की ओर से पेश किया जाएगा. साथ ही डॉ. सीमा भारद्वाज एवं साथी उपशास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे. राष्ट्रीय कथक संस्थान की ओर से ‘राम रस’ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी. इसके अलावा थियेटर और फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ‘श्रीराम चरितम’ नाटक का मंचन होगा. वहीं, एसएनए की तरफ से रामायण गान प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel