23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC ने जारी किया लखनऊ से नेपाल का हवाई टूर पैकेज, जानें कितने रुपए में हिमालय की पहाड़ियों का कर सकेंगे सैर

IRCTC ने लखनऊ से नेपाल का हवाई टूर पैकेज जारी किया. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

लखनऊ. आईआरसीटीसी द्वारा जून माह में लखनऊ से नेपाल के लिए हवाई टूर पैकेज संचालित किया जायेगा. यात्रियों द्वारा इन टूर पैकेजों की अत्यधिक मांग को देखते हुए IRCTC, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ नेपाल के लिए हवाई टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है. जो 23 जून से 28 जून तक संचालित किया जायेगा. 06 दिन और 05 रात की इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से काठमाण्डू (वाया दिल्ली) एवं लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. इस पैकेज के तहत काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराये जायेंगे.

हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा

हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय भोजन की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी. इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है. बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार के पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

जानें कितने रुपये में हिमालय की पहाड़ियों का कर सकेंगे सैर

  • तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 39900 रुपये प्रति व्यक्ति है.

  • दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 39900 रुपये प्रति व्यक्ति है.

  • एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 48300 रुपये प्रति व्यक्ति है.

  • प्रति बच्चे का पैकेज 29500 रुपये बेड सहित

  • बिना बेड के 26900 रुपये प्रति व्यक्ति है.

Also Read: सीएम योगी ने 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें किन जिलों से चलेंगी कितनी बसें
अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क

बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है.

लखनऊ- 8287930922, 8287930906

कानपुर- 8287930930

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel