11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : फिरोजाबाद में एक मामले की जांच कर लौट रहे दरोगा की गोली मारकर हत्या, रेंज आइजी मौके पर पहुंचे

कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दारोगा दिनेश मिश्रा (55) अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे. बृहस्पतिवार की शाम को बाइक पर सवार होकर एक ग्रामीण युवक के साथ विवेचना कर लौट रहे थे. बदमाशों ने दारोगा दिनेश मिश्रा को पैगू रोड परचंदपुरा -पीथेपुर के मध्य गोली मारी और फरार हो गए.

लखनऊ . उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा की गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा अरांव थाने में तैनात थे. जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा (55) पुत्र इंद्रसेन मिश्रा बृहस्पतिवार की शाम करीब सवा आठ बजे एक विवेचना करके अरांव के चंदरपुर गांव से लौट रहे थे. उनके साथ एक प्राइवेट व्यक्ति भी था. वह उसकी बाइक पर बैठकर आ रहे थे. गांव के सुनसान रास्ते पर गोली चली. उनके दाहिने तरफ गोली लगने से मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही. टीमों का गठन कर दिया गया है. दोषी पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का पुलिस दावा कर रही है. दरोगा को गोली मारने की जानकारी होते ही एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी अरांव सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायल दरोगा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया.

गोली दारोगा के सीने में लगी, लहूलुहान होकर मौके पर ही गिरे 

फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था. दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटनाक्रम बृहस्पतिवार का है. जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोली दारोगा के सीने में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए.

आइजी रेंज दीपक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
Undefined
Up news : फिरोजाबाद में एक मामले की जांच कर लौट रहे दरोगा की गोली मारकर हत्या, रेंज आइजी मौके पर पहुंचे 3

जनपद फिरोजाबाद के अरांव थाना क्षेत्र में दारोगा दिनेश कुमार की हत्या के घटनास्थल का आइजी रेंज आगरा दीपक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया . घटना के शीघ्र अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद व अन्य जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया. मामले के खुलासे के लिए एसआइटी के अलावा कई टीमों का गठन किया गया है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel