10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल, बोले- लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर विपक्ष जीतने की हालत में नहीं

दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत के सम्मान में इजाफा हुआ है. आज जमीन से लेकर आसमान में भारत की ताकत बढ़ी है. वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है. यूपी उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है.

Lucknow: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित अन्य वरिष्ठ मौजूद रहे.

इस मौके पर दारा सिंह चौहान ने कहा कि आज मेरी घर वापसी हुई है. एक-एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का काम करेगा. जिस तरह ही हलचल पूर्वांचल में दिखाई दे रही है, जिस तरह का कोलाहल पूरे उत्तर प्रदेश में है, उससे साफ है कि आने वाले 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

दारा सिंह चौहान ने कहा कि पूर्वांचल में एक भी सीट ऐसी नहीं है, जहां विपक्ष जीत हासिल कर सकता है. आजमगढ़ में लड़ाई का जिक्र किया जाता है. लेकिन वहां भी 2024 में भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल पांच सीटों पर विपक्ष भाजपा से लड़ाई में नजर आता है. लेकिन, आने वाले लोकसभा चुनाव में इन सीटों सहित सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी.

Also Read: सावन के दूसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ का लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, CM योगी आदित्यनाथ ने मांगी मन्नत

दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत के सम्मान में इजाफा हुआ है. आज जमीन से लेकर आसमान में भारत की ताकत बढ़ी है. वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है. यूपी उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है.

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दारा सिंह चौहान को जमीन से जुड़ा नेता बताते हुए कहा कि उनकी घर वापसी का भाजपा का फायदा मिलेगा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दारा सिंह चौहान वरिष्ठ नेता है. उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि 2014 में यूपी में भाजपा गठबंधन ने 73 और 2019 में 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 80 सीटों पर पहुंचेगा. 2024 में उत्तर प्रदेश में एकतरफा कमल का फूल खिलेगा.

इससे पहले दारा सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे. दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्वांचल के वोट बैंक पर मजबूत पकड़ रखने वाले दारा सिंह को जल्द ही यूपी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

केशव मौर्य ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन में कोई दम नहीं है. उन्होंने सोमवार को विपक्ष की बेंगलुरु में आायोजित बैठक को लेकर कहा कि इसमें एक दूसरे के सामने शर्त थोपी जा रही हैं. इस आधार पर जो बैठके होती हैं उनका कोई निष्कर्ष निकलता नहीं दिखाई दे रहा है. भाजपा की ताकत लगातार बढ़ रही है.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दारा सिंह चौहान ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. पार्टी के लोग उनके भाजपा में शामिल होने पर बेहद उत्साहित हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वसमाज के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा ने 2014 से अब तक जो यात्रा की है, उसमें सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम करते हुए लोगों को जोड़ने का काम किया है. आज केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है.

दारा सिंह चौहान ने शनिवार को यूपी विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया था. नोनिया जाति से आने वाले दारा सिंह मऊ व आजमगढ़ में अपने समाज में खासा दखल रखते हैं. उन्होंने बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही उनकी भाजपा में वापसी की अटकलें लगाई जा रही थी.

कांग्रेस से अपनी राजनीति शुरू करने वाले दारा सिंह चौहान 1996 में पहली बार बसपा से राज्यसभा सांसद बने. चार साल में ही वह बसपा से इस्तीफा देते हुए सपा में शामिल हो गए. सपा ने भी उन्हें राज्यसभा भेजा. वर्ष 2006 में दारा सिंह चौहान का राज्यसभा कार्यकाल खत्म हुआ और 2007 में यूपी की सत्ता में बसपा आ गई.

इसके बाद दारा सिंह चौहान फिर बसपा में शामिल हो गए. वह 2009 में घोसी लोकसभा से बसपा के सांसद बने. मायावती ने उन्हें लोकसभा में पार्टी का नेता भी बनाया. 2014 में मोदी लहर में घोसी में दारा सिंह चौहान अपनी सीट नहीं बचा पाए तो 2015 में भाजपा में ही पहुंच गए.

इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें मऊ से विधानसभा चुनाव लड़ाया. जीत दर्ज कर दारा सिंह चौहान योगी मंत्रिमंडल में वन एवं पर्यावरण मंत्री बने. चुनाव के ठीक पहले उन्हें सपा में उम्मीद नजर आई और उन्होंने फिर दल परिवर्तन किया. अब वह पुन: भाजपा में शामिल हो गए हैं.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel