19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2024 का तय होगा एजेंडा, यूपी के नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी…

यूपी के लिहाज से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इसलिए अहम है, क्योंकि इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति को लेकर दिशा तय होगी वहीं सीएम योगी सहित अन्य नेता वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यूपी में भाजपा की राजनीति में बदलाव भी देखने को मिल सकता है.

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ सोमवार को होगा. नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से नेता बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.

सीएम योगी सहित कई नेता होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी 16-17 जनवरी को होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 का एजेंडा होगा तय

इसमें लोकसभा चुनाव 2024 का एजेंडा तय होने की उम्मीद है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन चुनाव का रोडमैप सेट कर देगा. चुनाव में पार्टी किन मुद्दों के साथ आगे बढ़ेगी, ये प्रधानमंत्री के भाषण से जाहिर हो जाएगा, वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक्सटेंशन पर औपचारिक रूप से मुहर लग जाएगी.

यूपी में पार्टी की रणनीति में होगा बदलाव

उत्तर प्रदेश के लिहाज से ये बैठक इसलिए अहम है, क्योंकि इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति को लेकर दिशा तय होगी वहीं राज्य के नेताओं से भी चर्चा की जाएगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा की राजनीति में बदलाव भी देखने को मिल सकता है.

बैठक में मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप राज्य में संगठन और सरकार काम करेगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सामाजिक समीकरण को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के नेताओं को नई टीम में अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

यूपी के नए नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी

भाजपा रणनीतिकार अच्छी तरह जानते हैं कि लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश बेहद महत्वपूर्ण है. जिस तरह से विपक्ष अभी से यहां अपनी तैयारियों को धार देने में जुटा है, उसके लिए यह जरूरी है कि प्रदेश के नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अहम जिम्मेदारी दी जाए, जिससे जनता के बीच अच्छा संदेश जाए और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़े.

इस लिहाज से नई टीम में जहां उत्तर प्रदेश के कुछ नेताओं को पदाधिकारी बनाया जा सकता है. वहीं कुछ मौजूदा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा. राष्ट्रीय टीम के लिए योगी मंत्रिमंडल से बाहर हुए नेता काफी मशक्कत कर रहे हैं. इनमें से कुछ का अब संगठन में समायोजन हो सकता है.

ये लोग होंगे शामिल

कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष मंडा के अलावा पार्टी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों में पार्टी के सदन के नेता सहित करीब 350 नेता शामिल होंगे. इसकी शुरुआत शाम 4:00 बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन से होगी और समापन अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन से होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel