12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा : मिड डे मील खाने के पहले डेढ़ किमी दूर से पानी लाते हैं बच्चे

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयमंगल लोहार ने बताया कि विद्यालय में पानी की समस्या है. पहाड़ के तलहटी पर गांव बसा हुआ है. वहां वाहन जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है.

लोहरदगा : प्रखंड के अति पिछड़े सलगी पंचायत के चुल्हापानी गांव में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चुल्हापानी के बच्चे मिड डे मील खाने के पहले पीने का पानी डेढ़ किलोमीटर से लाते हैं, तो हाथ धोने के लिए आधा किलोमीटर दूर कुआं के समीप जाते हैं. नतीजा बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. ऐसा नहीं है कि चुल्हापानी विद्यालय की इस समस्या से जिला प्रशासन तथा प्रखंड प्रशासन को जानकारी नहीं है. सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. बताया जाता है कि साल 2005 में प्रखंड के सलगी पंचायत के चुल्हापानी गांव में नव प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ किया गया. तीन पहाड़ तथा चार जंगली नदियों के पार पहाड़ की तलहटी पर बसे चुल्हापानी गांव की आबादी 25 है तथा गंझू जाति के लोग निवास करते हैं. गांव के प्रायः लोग साक्षर नहीं है, लेकिन गांव में विद्यालय का संचालन होने से ग्रामीणों में इस जगी की खुद निरक्षर है, तो क्या हुआ बच्चों को साक्षर करेंगे. गांव में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चुल्हापानी में प्रथम कक्षा से पंचम कक्षा तक विद्यालय का संचालन होता है


विधालय में 11 बच्चें पढ़ते हैं

विद्यालय में कुल 11 बच्चे नामांकित है. इसमें केजी में दो इनमें पूजा कुमारी तथा सोनम कुमारी कक्षा प्रथम में दो बच्चे सोनू गंझू तथा प्रियंका कुमारी कक्षा दो में तीन बच्चे रोहित गंझू, कमलेश गंझू तथा शिल्पा कुमारी कक्षा तृतीय में एक छात्र संजीत गंझू कक्षा चतुर्थ में तीन बच्चे रिंकु गंझु,प्रदीप गंझू तथा अंजु कुमारी अध्यनरत है. विद्यालय में एक शिक्षक जयनारायण महतो तथा रसोइया मीना देवी संयोजिका खैरी देवी विद्यालय के अध्यक्ष जगलाल गंझू शामिल हैं. विद्यालय में मीड डे मील बनाने के लिए पानी दामोदर नद के उदगम स्थल से लाना पड़ता है. विद्यालय के अध्यक्ष जगलाल गंझू ने बताया कि मिड डे मील खाने के पहले बच्चे डेढ़ किलोमीटर से पानी पहले लेकर आते हैं तथा खाना खाने के बाद विद्यालय से आधा किलोमीटर दूर कुंआ के समीप हाथ धोने तथा बर्तन धोने जाते हैं. पिछले 18 सालों से यह सिलसिला चल रहा है. विद्यालय के शिक्षक सह सचिव जयनारायण महतो ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा आयोजित मासिक बैठक में हमेशा विद्यालय में पानी की समस्या से अवगत कराया जाता है.

क्या कहा पदाधिकारी ने

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयमंगल लोहार ने बताया कि विद्यालय में पानी की समस्या है. पहाड़ के तलहटी पर गांव बसा हुआ है. वहां वाहन जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. सलगी पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी ने बताया कि चुल्हापानी विद्यालय में पानी की व्यवस्था कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक व सांसद को अवगत करा चुके हैं.

Also Read: लोहरदगा : नल जल योजना में गड़बड़ी, एक लाख 87 हजार का जलमीनार बना साढ़े तीन लाख में

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel