38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: टीपीसी का हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव पलामू से अरेस्ट, लोहरदगा पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव को लेकर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में उसे पलामू से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में लोहरदगा के पुलिस कप्तान हारिश बिन जमां ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

लोहरदगा, गोपीकृष्ण: उग्रवाद उन्मूलन की दिशा में लोहरदगा पुलिस को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. लोहरदगा पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव को लेकर विशेष छापामारी अभियान चला. इस क्रम में उसे पलामू से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में लोहरदगा के पुलिस कप्तान हारिश बिन जमां ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. एसपी के निर्देश पर पेशरार थाने में मामला दर्ज कराया गया. पेशरार थाना प्रभारी अख्तर अली के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी नक्सली का मोबाइल ट्रेस कर उसे पलामू से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार टीपीसी नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव संवेदकों से लेवी मांगता था. लोहरदगा पुलिस ने आरोपी टीपीसी नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव को पलामू जिले के बिदरा के पिपराटांड़ से गिरफ्तार किया गया है.

लेवी के रूप में दस लाख रुपए की मांग की थी

लोहरदगा के एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि पेशरार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केरार से बुलबुल स्थित चौपा पाखल नाला, दुलदुबवा नाला एवं बुलबुल नाला में तीन हाई लेवल ब्रिज निर्माण कर रही प्राइवेट कंपनी राइट-वे कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक (ठेकेदार) से टीपीसी के उग्रवादियों ने बतौर लेवी दस लाख रुपए की मांग की थी. यह लेवी की रकम प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के जोनल कमांडर प्रभात जी और विकास जी के कहने पर मांगी गई थी. मामले की सूचना मिलते ही लोहरदगा पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.

Also Read: Dream 11 Team: झारखंड का आठवीं पास सोनू कैसे रातोंरात बना करोड़पति?

पलामू के पिपराटांड़ से हुआ गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर पेशरार थाने में मामला दर्ज करते हुए पेशरार थाना प्रभारी अख्तर अली के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी नक्सली का मोबाइल ट्रेस कर पलामू से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार टीपीसी नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव संवेदकों से लेवी मांगने का कार्य करता था. आरोपी टीपीसी नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव को लोहरदगा पुलिस ने पलामू जिले के बिदरा के पिपराटांड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही लेवी मांगने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम को भी जब्त किया गया.

Also Read: 7th Pay Commission: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

पलामू का रहने वाला है नक्सली

एसपी ने बताया कि टीपीसी उग्रवादियों द्वारा लेवी मांगने की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. बीते शुक्रवार की रात्रि में गठित छापामारी टीम पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना पुलिस की सहायता से ग्राम बिदरा पहुंचकर घेराबंदी करते हुए विधिवत छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में घर पर एक व्यक्ति मिला, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव बताया गया एवं मोबाइल से धमकी दिये जाने की सहायता से बात के संबंध में पूछताछ करने पर इसने अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस के हत्थे चढ़े उग्रवादी के पास से दो एन्ड्रोयड मोबाइल फोन सिम लगा हुआ बरामद किया गया. जिस मोबाइल फोन से ही वादी को फोन कर लेवी के पैसे की मांग एवं जान मारने की धमकी दी जा रही थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उपस्थित गवाहों के समक्ष बरामद दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड लगा सहित विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. गिरफ्तार किया गया कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव (27 वर्ष), पिता गुलैची यादव, ग्राम बिदरा, थाना पिपराटांड़, पलामू जिले के रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें