15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में ऑनलाइन सामान मंगवाना पिता-पुत्र को पड़ा महंगा, डिजिटल वेट मशीन विस्फोट से हुए घायल, रिम्स रेफर

लोहदरगा के फल विक्रेता पिता-पुत्र को ऑनलाइन वेट मशीन मंगवाना महंगा पड़ गया. वेट मशीन के विस्फोट करने से दोनों घायल हो गये. घायलों को सदर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Jharkhand News (लोहरदगा) : लोहरदगा जिला अंतर्गत बगरू थाना क्षेत्र के चरहु गांव में ऑनलाइन सामान मंगवाना पिता-पुत्र को महंगा पड़ा. ऑनलाइन डिजिटल वेट मशीन के फटने से दोनों पिता-पुत्र घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल, लोहरदगा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स रेफर कर दिया है.

Undefined
लोहरदगा में ऑनलाइन सामान मंगवाना पिता-पुत्र को पड़ा महंगा, डिजिटल वेट मशीन विस्फोट से हुए घायल, रिम्स रेफर 3

जानकारी के अनुसार, चरहु निवासी आफताब खान उर्फ चांद खान चरहु यात्री शेड में फल बेचने का कार्य करता है. सोमवार को भी चरहु यात्री सेट में फल बेच रहा था. इस दौरान उसका पुत्र भी वहां मौजूद था. सुबह 10 बजे के करीब ऑनलाइन मंगाये गये वेट मशीन को चार्ज में लगाते ही ब्लास्ट कर किया. ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र दोनों घायल हो गये.

Also Read: Sarkari Jobs : झारखंड में क्षेत्रीय भाषाओं के 200 से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

आनन-फानन में परिजनों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल, लोहरदगा ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाजरत दोनों पिता-पुत्र की स्थिति बेहतर बतायी जा रही है. बताया गया कि डिजिटल वेट मशीन आफताब खान द्वारा ऑनलाइन मंगाया गया था. इसे चार्ट करते ही इसमें विस्फोट हो गया और यह घटना घट गयी. घटना के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel