चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुट्ठी पंचायत के अग्रहण गांव में गुरुवार को करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान अग्रहण भरना मुसहरी गांव निवासी प्रेमलाल सदा के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश सदा के रूप में हुई है. पंसस अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भरना मुसहरी 1 के टोला सेवक द्वारा बिजली तार को ठीक कराने को लेकर युवक को बुलाकर ले गया था. जहां विद्यालय के छत पर चढ़कर युवक बिजली ठीक कर रहा था. इसी दौरान करेंट लग गया. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सीएससी ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की पत्नी गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर आगे कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

