12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : छतौनी के निजी नर्सिंग होम में इलाजरत युवक की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा व तोड़फोड़

छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत युवक की मौत हो गयी. मृतक परवेज आलम (32) बड़ाबरियारपुर के हाजी हुसैन का पुत्र था.

बरियारपुर का था मृतक, किडनी में पथरी का हुआ था ऑपरेशन

एसडीओ, डीएसपी व चार थाने की पुलिस ने पहुंच कराया शांत

मोतिहारी . छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत युवक की मौत हो गयी. मृतक परवेज आलम (32) बड़ाबरियारपुर के हाजी हुसैन का पुत्र था. उसकी मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने पहुंच आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि परवेज के किडनी में पथरी थी. पेट में तेज दर्द होने पर परिजनों ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने किडनी में पथरी की बात कहते हुए ऑपरेशन कराने की सलाह दी. आयुषमान कार्ड से उसके किडनी का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गयी. परवेज की मौत की खबर परिजनों को मिली, जिसके बाद उनका आक्रोश भड़क गया. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ नर्सिंग होम में इकठ्ठी हो गयी. डॉक्टर व स्टॉफ परवेज की मौत का वास्तविक कारण परिजनों को नहीं बता सके. उसके जबाव से परिजन असंतुष्ट थे, उनका गुस्सा भड़क गया, उसके बाद नर्सिंग होम में हंगामा व तोड़फोड़ करने लगे. भीड़ को उग्र होते देख सभी डॉक्टर व स्टॉफ नर्सिंग होम छोड़ भाग निकले.सदर एसडीओ श्वेता भारती, सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा मुफस्सिल, तुरकौलिया, पिपराकोठी व नगर थाना की पुलिस सहित भारी संख्या में जवानों ने पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि परवेज अपने से बाइक चला अस्पताल आया था. नर्सिंग होम में इस तरह की घटना हमेशा होती है, लेकिन डरा-धमका कर उसको दबा दिया जाता है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों ने कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.

मेडिकल बोर्ड का गठन कर कराया गया पोस्टमार्टम

परिजनों की मांग पर परवेज के शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मेडिकल बोर्ड में डा एससी भारतीय, डा नागमणी सिंह व डा आरएसपी सिंह शामिल थे. पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी, उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel