22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा संवाद कार्यक्रम जदयू ने सूबे में किये विकास कार्यों पर की चर्चा

चकाई प्रखंड अंतर्गत किसान भवन सभागार में रविवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला जदयू युवा महासचिव अमित कुमार तिवारी उर्फ गुलटु की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत किसान भवन सभागार में रविवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला जदयू युवा महासचिव अमित कुमार तिवारी उर्फ गुलटु की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान नेताओं ने आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी की मजबूती को लेकर अपने -अपने विचारों को विस्तार से रखा. प्रमंडलीय प्रभारी योगेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व की बिहार में विकास की नित नयी नयी गाथाएं लिखी जा रही है. एक तरफ पूर्व के मुख्यमंत्री ने जहां केवल अपने परिवार के विकास लिए कार्य किया, वहीं नीतीश कुमार ने बिहार को ही अपना परिवार मानकर विकास किया. ऐसे में हम सभी कार्यकर्ता उनके द्वारा किए गये कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. इसी विकास कार्यों के बल पर आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता प्रचंड बहुमत के साथ नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाएगी. वहीं जिला बीस सूत्री सदस्य सह मंत्री प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहाई जा रही है. चकाई में भी मंत्री सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. चकाई में पुल, पुलिया, सड़क आदि के जाल बिछाये गये हैं. जदयू जिला महासचिव रंजीत राय ने कहा कि चकाई की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में सुमित कुमार सिंह को इकलौता निर्दलीय विधायक बनाकर यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि चकाई का विकास केवल सुमित कुमार के नेतृत्व में ही संभव है. जनता के आशीर्वाद से इस बार भी वे प्रचंड मतों से विजय श्री प्राप्त कर विधानसभा की दहलीज को पार करेंगे. इस दौरान उन्होंने 2025 बिहार में फिर से नीतीश, 2025 चकाई में फिर से सुमित का नारा भी दिया. मौके पर युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला बीस सूत्री सदस्य राजीव रंजन पांडेय, जिला महासचिव रंजीत राय, अमित तिवारी, पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, नूनधन शर्मा मिथिलेश राय, शंभूनाथ पांडेय, अनोज सिंह, दिलीप सिंह, रविन्द्र राय, राजेश हांसदा, सौरव कुमार दास, राजा शुक्ला, गोलू शुक्ला, नरेश भारती, रंजन कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel