पिस्टल की बिक्री करने जा रहा था आरोपित प्रतिनिधि, नवीनगर. टंडवा थाने की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी कर एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस क्रम में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि दुआरी गांव स्थित डिहयारा पर कुछ व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की टीम की ओर से संयुक्त रूप से उक्त जगह पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस को देख तीन व्यक्ति भागने लगे. इस दौरान जवानों ने खदेड़कर मिथुन कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संदर्भ में टंडवा थाना में कांड संख्या-115/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया तथा बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियार व गोली की खरीद-ब्रिकी का काम करता है. वह अपनी पिस्टल बेचने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित मिथुन कुमार दुआरी गांव निवासी स्व उपेंद्र सिंह का पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

