शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में जीविका द्वारा आत्मनिर्भर महिला, सशक्त समाज की पहचान कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के आठ पंचायत कुर्मा, चुटिया बेलारी, भरतसिला, विरनौधा, छतहार, गुलनी एवं मिर्जापुर पंचायत के एक-एक ग्राम महिला संगठन में गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा भेजे गये भान में लगे एलसीडी टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार गारंटी योजना के संबंध में जानकारी दी गयी.महिलाओं को रोजगार के लिए पहली किस्त में 10 हजार फिर दो लाख रुपये देने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. मौके पर बीपीएम राजीव राय, सीसी अवधेश कुमार, प्रवीण कुमार, हिमांशु कुमार, सन्नी सौरभ सहित सभी ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एवं ग्राम संगठन से जुड़े अन्य कर्मी व जीविका दीदी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

