कटोरिया. रेफरल अस्पताल कटोरिया में गुरुवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के तहत विशेष हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हुआ. जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों महिलाओं व किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया. साथ ही आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराई गई. इस क्रम में स्वास्थ्य से संबंधित उचित परामर्श भी दिए गए. हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार के निर्देशन में आयोजित विशेष शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डा अमृता प्रीतम, शिशु रोग विशेषज्ञ डा कमार अमीश, आंख, कान गला रोग विशेषज्ञ डा गजनफर अली, डा रूबी सिंह व डा अरूणिमा ने कतारबद्ध महिला मरीजों का उपचार किया. साथ ही स्वस्थ जीवन जीने को लेकर कई टिप्स भी दिए. इस मौके पर डा अमित महाजन, डा मुकेश कुमार, स्वास्थ्यकर्मी शिवनारायण प्रसाद, अमित कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

