बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर बुधवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोगों घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक मधेपुरा जिले के खोखसी श्याम गांव से सवारी लदी टोटो एक समारोह में भाग लेने दिघौन गांव आ रहा था. इसी दौरान दिघौन गांव से थोड़ी दूर पचौत मुरली पुलिया समीप बड़े रेनकट से बचने के क्रम में टोटो गड्ढे में गिर गयी, जिससे टोटो पर सवार खोखसी श्याम गांव निवासी करीब 50 वर्षीय रूबैदा खातून घायल हो गयी. जबकि अन्य टोटो पर सवार लोगों को हल्की चोटे आयी है. वहीं गंभीरावस्था में आसपास के लोगों ने रूबेदा खातून को इलाज के लिए समीप ही दिघौन गांव के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना तिलाठी सकरोहर पथ के धडक्का सिंह बासा के पास हुई. इस घटना में मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना के परसाहा गांव निवासी मिथुन मिस्त्री के पुत्र अखिलेश कुमार की मौत घायलावस्था में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि बाइक पर सवार महिला मधेपुरा जिला के मंगला बाजार निवासी श्यामसुंदर मिस्त्री की पत्नी कारी देवी घायल हो गयी. लोगों ने बताया कि अखिलेश कुमार कारी देवी को बाइक से लेकर घर से बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर एक कुम्हरैली विशनपुर में स्थित अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रही थी. इसी क्रम में धडक्का सिंह बासा के निकट सामने से आ रही एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चालक अखिलेश कुमार घायल हो गया. घायलावस्था में उसका इलाज पीएचसी में कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उसकी मौत हो गयी. जबकि टोटो पर सवार चार घायलों में तीन का इलाज निजी क्लीनिक व एक का इलाज पीएचसी में कर स्थिति बेहतर होने पर छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

