21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंडखोरा रेलवे स्टेशन परिसर में जल जमाव व कीचड़ से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

डंडखोरा रेलवे स्टेशन परिसर में जल जमाव व कीचड़ से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

डंडखोरा कटिहार-बारसोई-सिलीगुड़ी रेलखंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन के पास जलजमाव व कीचड़ की समस्या ने यात्रियों के लिए परेशानियां बढ़ा दी है. स्टेशन के आसपास के रास्तों पर जलजमाव व कीचड़ के कारण यात्रियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव और कीचड़ के कारण स्टेशन परिसर में दुर्गंध फैल गयी है. जिससे यात्रियों व हर आने जाने वालों को परेशानी हो रही है. उल्लेखनीय है कि डंडखोरा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत माॅडल स्टेशन बनाया जा रहा है. जिस कारण से जेसीबी, हाइवा, ट्रक जैसे बड़े वाहनों व अत्याधुनिक मशीन की आवाजाही होती है. बड़े बड़े वाहनों के परिचालन से रेलवे स्टेशन प्रांगण मे बड़े -बड़े गड्ढे हो गए है. जिससे जलजमाव की स्थिति बन गयी है और यात्रीयो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी प्रमोद गुप्ता, चंदन गुप्ता, समाजसेवी दीपक गुप्ता, नरेश ठाकुर एवं कई यात्रियों ने बताया कि रेलवे मे कार्य होने के कारण स्टेशन परिसर मे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है और बारिश के बाद जलजमाव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय रेलवे अधिकारी को चाहिए कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जलजमाव व कीचड़ की समस्या से यात्रियों को निजात दिलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel