14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर तीन से पांच फुट तक बह रहा पानी

begusarai news : बढ़ रहा गंगा का जल स्तर, बाढ़ की चपेट में आया बलिया का दियारा इलाकापानी की तेज धार में बहा ताजपुर पंचायत के सैदपुर स्थित निर्माणाधीन पुलिया का एप्रोच पथताजपुर-शाहपुर पथ भी कई जगहों पर तेज धार में बहा, आवागमन बाधित

बलिया. धीरे-धीरे लगातार गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी है. जिससे बलिया का दियारा इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है. बाढ़ प्रभावित पंचायत में शामिल भवानंदपुर, ताजपुर, पहाड़पुर, परमानंदपुर सहित भगतपुर एवं फतेहपुर पंचायत के सभी गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुका है. इन पंचायतों के साठ हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो रही है. कई गांवों में तो लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ चुकी हैं. दूसरी ओर दियारा क्षेत्र से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी मुख्य सड़कों पर 3 से 5 फीट तक बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण दियारा वासियों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है. लोग जरूरी काम से ही नाव पर सफर कर सनहा-गोदरगामा बांद तक पहुंचाते हैं. जहां से प्रखंड मुख्यालय या स्थानीय बलिया बाजार को जाते हैं. बाढ़ के कारण सबसे बड़ी मुसीबत बुजुर्गों एवं बच्चों सहित इस मौसम में बीमार पड़ने वाले मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को हो रही है. इस बार आयी बाढ़ में गंगा की धारा काफी तेज रहने के कारण ताजपुर पंचायत के सैदपुर स्थित निर्माणाधीन पुलिया का एप्रोच पथ पूरी तरह बाढ़ के पानी में बह चुक चुका है. जबकि ताजपुर-शाहपुर पथ भी कई जगहों पर तेज धारा के कारण पूरी तरह बह गयी है. हालांकि स्थानीय सीओ रवि कुमार द्वारा अगले दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य होने की भी बात बतायी गयी है. बाढ़पीड़ित पंचायत के लोगों का आवागमन सुदृढ़ करने को लेकर रविवार तक विभिन्न गांवों में सरकारी स्तर से 17 नावों का परिचालन करवाया जा रहा है. तीसरी बार आयी इस बाढ़ से क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel