गोपालगंज. शहर के जादोपुर रोड में मंत्रोच्चार के साथ कानू समाज की एकता और विकास के स्वर गूंजे. मौका था बाबा गणिनाथ का पूजनोत्सव का. कानू समाज के लोगों ने पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया. पूजनोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह झंडोत्तोलन के बाद बाबा गणिनाथ की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गयी. वातावरण भक्तिमय होने के साथ-साथ समाज की एकजुटता और विकास की बातों से भी सराबोर रहा. पूजा के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाराणसी से आये कलाकारों और स्थानीय बच्चों ने भजन, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. इस दौरान बाबा गणिनाथ के जयकारे गूंजते रहे. समारोह में समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक उत्थान पर विशेष चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि आज जरूरत है कि समाज शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़े और युवाओं को नयी दिशा मिले. साथ ही आपसी एकता और भाईचारे को बनाये रखने पर बल दिया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अजय कानू समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भव्य स्वागत के साथ सम्मानित किया गया. पूजनोत्सव आस्था और भक्ति का ही नहीं बल्कि समाज के विकास और एकजुटता का भी संदेश लेकर संपन्न हुआ. माैके पर गोपालगंज नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामाधार प्रसाद, नगर पार्षद मिथिलेश कुमार गुप्ता, रामनारायण प्रसाद, इं अवध किशोर प्रसाद, महावीर साह, पिंटू गुप्ता, संजय प्रसाद सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

