12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन से तीन शराबी युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाकुरगंज बंगाल से शराब पीकर आ रहे एक वाहन में सवार तीन युवकों को नशे में धुत्त होने के कारण ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना क्रम

ठाकुरगंज बंगाल से शराब पीकर आ रहे एक वाहन में सवार तीन युवकों को नशे में धुत्त होने के कारण ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना क्रम के बाबत बताया जाता है कि सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ठाकुरगंज-मुरारीगच्छ मार्ग पर वाहन जांच कर रही थी, उसी वक्त बंगाल के विधाननगर की ओर एक सफेद रंग की कार तेज़ गति से आ रही थी. जिसने सड़क किनारे खड़े साइकिल को टक्ककर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद कार रोककर जांच आरंभ की गई तो चालक संग दोनों सवारियों के मुहं से शराब की गंघ आ रही थी. गाडी में सवार मिथुन कुमार, राणा यादव व नगीना कुमार थाना नौवगच्छिया भागलपुर निवासी है. तीनों का मेडिकल जांच कराने के बाद मामला दर्ज कर किशनगंज कारा भेजा गया है. लेकिन तीनों आरोपियों में से राणा यादव पर नवगछिया थाने में आर्म्स, एसएटी व मद्धनिषेध के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel