किशनगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के तत्वावधान में स्थानीय कार्यालय परिसर में रविवार को उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना की जानकारी देने को ले शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की जानकारी दी गई. उपभोक्ताओं को सलाह दिया गया कि पूर्व का बकाया विपत्र शून्य कर लें ताकि 125 यूनिट तक विद्युत ऊर्जा का उपयोग के बदले योजना के अनुरूप शून्य राशि का विपत्र मिल सके. शिविर में 25 उपभोक्ता की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया. उपभोक्ताओं को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी गई. शिविर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की भी जानकारी दी गई. शिविर में विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्र, विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी, सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता,आईटी मैनेजर,राजस्व पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

