13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-31 किनारे बैरिकेडिंग कर रहे दो मजदूरों को वाहन ने कुचला, मौत

एनएच-31 किनारे बैरिकेडिंग कर रहे दो मजदूरों को वाहन ने कुचला, मौत

– 27 सितंबर को समेली में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मजदूर कर रहे थे बैरिकेडिंग कुरसेला कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 विषहरी स्थान के पास शुक्रवार की सुबह चार चक्का वाहन ने दो मजदूरों को कुचल दिया. दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित मजदूरों ने शव को सड़क पर रखकर मार्ग का आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. आवागमन ठप होने से सड़क पर दोनों तरफ लगभग दो किमी तक वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. कुरसेला थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित मजदुरों को समझा-बुझाकर जाम को किसी तरह से हटाया. इस बीच एनएच- 31 का आवागमन तकरीबन डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. मृत मजदूरों के शव को थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. मृतक मजदूर मो हनी (42), मो गुलजार कटिहार के शब्दा टोला ह्रदयगंज वार्ड -6 का निवासी बताया गया. दोनों मृतक मजदूर रिश्ते में चाचा भतीजा थे. दुर्घटना अहले सुबह चार बजे के करीब घटित हुई. जानकारी के अनुसार समेली में 27 सितम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कटिहार से चालीस मजदूर समेली आकर विषहरी स्थान के आसपास एनएच-31 किनारे बैरिकेडिंग का कार्य कर रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित चार चक्का वाहन सड़क किनारे बांस का बल्ला गाड़ रहे दोनों मजदूरों को कुचल दिया. दुर्घटना में मजदूरों के अचानक मौत से बैरिकेडिंग कार्य करने वाले मजदूर दहल गये. सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत की खबर से आसपास के गांवों में सनसनी फ़ैल गयी. जिसने भी घटना के संबंध में सुना वे घटना स्थल पर दौड़े चले आये. आक्रोशित मजदूरों ने सड़क पर शव रखकर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस-प्रशासन ने मजदूरों व आमलोगों को समझाकर जाम हटाया. उसके बाद आवागमन समान्य हो सका. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel