गोपालगंज. जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ जमसड़ गांव में रास्ते पर नाले का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में सुधांशु सिंह, प्रियंका कुमारी ,आशुतोष सिंह और उषा देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि गांव में रास्ते पर नाला का पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं और गाली-गलौज हुई, फिर देखते ही देखते लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला हो गया. घायल पक्ष का आरोप है कि पड़ोसियों द्वारा जानबूझकर रास्ते पर पानी बहाया जा रहा था. आने-जाने में कठिनाई को देखते हुए जब वहां मिट्टी भरने का काम किया गया, तो दूसरे पक्ष के लोग नाराज होकर मारपीट पर उतारू हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

